Tuesday, October 15, 2024
Others

कोरोना पर केन्द्रित, है…….

कोरोना पर केन्द्रित, है शासन का ध्यान।
फिर भी छात्रों का हुआ, बहुत अधिक नुकसान।
मोबाइल अब भी नही, है गरीब के पास।
आनलाइन कैसे पढ़े, बच्चे हुए उदास।
बच्चों का चौपट हुआ, ’’वर्मा’’ आज भविष्य।
आज दिखाई दे रहा, कैसा दुखमय दृश्य।
कैसे – कैसे आ रहे, मन में आज कुभाव।
कोरोना से कीजिए, अपना स्वयं बचाव।
तरह – तरह के हो रहे, मन में आज विराग।
’’वर्मा’’ कभी न कीजिए, धीरज का परित्याग।
डा. वी. के. वर्मा
चिकित्साधिकारी
जिला चिकित्सालय बस्ती