Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

भद्रेश्वरनाथ धाम में खोया-पाया शिविर लगाकर बिछड़ों को मिलाया

बस्ती। भद्रेश्वरनाथ धाम में लगभग 5 लाख कांवरियों ने आस्था का जल चढाया। तेरस पर्व का जलाभिषेक सकुशल सम्पन्न होने पर जहां प्रशासन ने राहत की सांस लिया है वहीं मेले के प्रबन्धन में अनेक सामाजिक संस्थाओं ने योगदान दिया। समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में लगाये गये खोया पाया शिविर के द्वारा एक हजार से अधिकार बिछड़े शिव साधकों को एक दूसरे से मिलाया गया। जय प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार को एक समय ऐसा भी आया जब बिछड़े लोगों की कतार सी लग गई। समिति के कार्यकर्ताओं ने संयम का परिचय देते हुये उन्हें एक दूसरे से मिलाया। विशेषकर मेले में बिछड़े छोटे बच्चों को संभालना मुश्किल हो गया था, वे रो रहे थे किन्तु जब उनके परिजन शिविर में पहुंचे तो उनके चेहरोें पर मुस्कान थी।
समिति के अध्यक्ष समाजसेवी जय प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि बाबा भद्रेश्वरनाथ धाम में तेरस के दिन खोया पाया शिविर को सम्पन्न कराने में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ब्रम्हदेव यादव ‘देवा’ वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला, सन्तोष पाण्डेय, आशीष शुक्ल, बंटी पाण्डेय, कुन्दन वर्मा, भूपेन्द्र चौधरी, अमृत कुमार वर्मा, विजय प्रकाश गोस्वामी, राजेश गिरी, संजय यादव, मनोज कन्नौजिया, जीत बहादुर यादव, महेन्द्र पाण्डेय, अभय नरायन गिरी, आजाद गोस्वामी, बंटी पाण्डेय, रमेश चौधरी, कौशल पाण्डेय, हेमन्त कुमार मिश्र, नवीन श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, राजेश्वर तिवारी, रविशंकर शुक्ल, आजाद गोस्वामी आदि ने योगदान दिया।