ड्यूटी पर सोते पाए गए चिकित्सक
हरैया/बस्ती। सरकार सख्त प्रशासन के जो भी दावे करे सब खोखले साबित हो रहे हैं । आलम यह है कि किसी भी कर्मचारी को कोई भय नहीं है। वह जानते हैं। जहां गर्दन फंसेगी। घूस देकर निपटा लिया जाएगा। मामला स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित होम्योपैथी अस्पताल का है। जहां डॉक्टर सहित 4 कर्मचारी तैनात हैं। परंतु मौके पर डॉक्टर सहित 3 कर्मचारी अनुपस्थित और एक फार्मासिस्ट पद पर तैनात सोते पाया गया। लोगों की माने। तो फार्मासिस्ट के अलावा कोई भी कर्मचारी अस्पताल नहीं आते हैं। जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद कब खुलेगी और इन पर कार्यवाही होगी।