Friday, July 5, 2024
Others

जिले में 40 नये कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2300, ऐक्टिव केस 351

बस्ती। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। यह अच्छी बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। रविवार को 40 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2300 हो गयी है, जिसमें से 1891 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैंं और 58 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार ऐक्टिव केस 351 हैं। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 67650 सेंपल भेजे जा चुके हैं जिनमें 66380 की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है और 1270 रिपोर्ट आना शेष है । जिले में 161 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं जिसमें सदर तहसील बस्ती में 95, हर्रैया में 45, भानपुर में 10 और रूधौली में 11 हैं।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नागरिकों से अपील किया है कि सभी नागरिकगण कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें।