Saturday, January 25, 2025
बस्ती मण्डल

स्काउट गाइड ने मनाया विश्व हैंड वाशिंग डे-कुलदीपसिंह

बस्ती। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद बस्ती के तत्वाधान में विभिन्न स्थानों पर विश्व हाथ धुलाई दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये गए। वैसे तो कोरोना काल मे हर थोड़ी देर बाद हाथ को साबुन से धूलने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन स्वच्छता को ध्यान में रखते हुये,लोगों को जागरूक करने के लिये वर्षों से स्काउट गाइड के द्वारा आज के दिन को विश्व हैंड वाशिंग डे के रूप में मनाया जाता रहा है। इस क्रम में स्काउट गाइड के लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों पर हाथ धुलाई दिवस के रूप में इस कार्यक्रम को करके स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती के जिला सचिव डॉ. हरेंद्र सिंह एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि कोरोना काल में यह विश्व हाथ धुलाई दिवस और भी प्रासंगिक हो गया है जिसके द्वारा हम यह संदेश देते हैं कि थोड़ी थोड़ी देर में हाथों को नियमित साबुन से धुलना सबके लिए हितकर रहेगा, इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त डॉ. बृज भूषण मौर्य,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला उपाध्यक्ष जगदीश शुक्ल, शिव बहादुर सिंह स्काउट कमिश्नर,नीलम सिंह गाइड कमिश्नर,जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय,जिला संगठन कमिश्नर अमित शुक्ल एवं ट्रेनिगं कौंसलर ने हाथ धुलाई दिवस के कार्यक्रम में जनपद में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों सहभागिता निभाई।