Saturday, April 20, 2024
गोरखपुर मण्डल

व्यक्ति के जीवन मे पानी का विशेष महत्व-बृहस्पति कुमार पांडेय

-पानी की गुणवत्ता जांच जल संरक्षण को जागरूक करेंगी महिलाएं

पडरौना (कुशीनगर)/ व्यक्ति के जीवन में पानी का विशेष महत्व है। इसे बचाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करते हुए समूह की महिलाएं पानी की गुणवत्ता की जांच भी करेंगी।
मंगलवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत ब्लाक सभागार में आयोजित फील्ड टेस्ट किट प्रशिक्षण में महिलाओं ने सहभागिता की। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में कोऑर्डिनेटर ट्रेनिंग एन्ड कैपेसिटी बिल्डिंग बृहस्पति कुमार पांडेय ने प्रशिक्षण के दौरान इस कार्य की महत्ता को बताया और पानी की जांच के लिए बिंदुवार जानकारी दी।
उन्होंने डब्ल्यू क्यूएमआईएस पोर्टल पर लॉगिन करने और पोर्टल पर जांच रिपोर्ट का डाटा प्राथमिकता के आधार पर सबमिट करने की बात कही।
ट्रेडिंग एजेंसी साइबर एकेडमी लखनऊ से अर्जुन मौर्य ने बताया कि परीक्षण किट के माध्यम से जल गुणवत्ता की जांच कराने के लिए प्रत्येक राजस्व ग्राम में पांच सक्रिय महिलाओं को चिन्हित किया गया है। इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जल निगम के लैब इंचार्ज व प्रशिक्षक प्रभात रंजन ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद महिलाएं खुद ही पानी की क्वालिटी जांच पाएंगी. इस जांच में उनकी मदद करेगा एफटीके यानी फील्ड टेस्ट किट। उन्होंने कहा इस किट के जरिये पानी में आर्सेनिक, हानिकारक बैक्टीरिया, रासायनिक अशुद्धियों, एलिमेंट, पार्टिकल्स आदि का पता लगाया जाता है. फील्ड टेस्ट किट्स (एफटीके) की मदद से पानी की शुद्धता की जांच आसानी से की जा सकती है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित महिलाओ को पानी सैम्पल लेने व पानी जांच करने का तरीका भी बताया।
लैब असिस्टेंट दिनेश कुमार सिंह ने एफटीके किट से महिलाओं से पानी जांज करा उन्हें निपुण किया।
इस दौरान डीपीएमयू से आई एस ए कोऑर्डिनेटर विनीता त्रिपाठी ने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट मैनेजर फाइनेंस अखंड प्रताप सिंह सहित अरविंद कुमार श्रीवास्तव, संध्या, रीता, सुरसती, सरिता, सीमा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।