Saturday, April 20, 2024
क्षेत्रीय ख़बरें

योग हमारी एक वैदिक परंपरा है योग राधेश्याम जायसवाल

बभनान/बास्ती ।(रवि कौशल) संपूर्ण शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास करना अति आवश्यक है। उपरोक्त बातें आचार्य नरेंद्र देव किसान पी जी कॉलेज बभनान गोंडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ धमेंद्र शुक्ल के दिशा निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना ,मिशन शक्ति के सक्रिय छात्र छात्राओं ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया। वहीं योग सोशल सोसायटी के प्रांतीय संयुक्त सचिव राधेश्याम जायसवाल ने योग बारे में बताया, उन्होंने सभी को योग से जुड़ने की सलाह दी योग हमारी एक वैदिक परंपरा है योग के द्वारा हम अपने आप को फिट रख सकते हैं और कई तरह की बीमारियों को हम योग से दूर भी कर सकते हैं। श्रीमती जे देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य चंद्रमौली मणि त्रिपाठी के दिशा निर्देशन पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा योग किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डा भूपेश कुमार मिश्र, डा राजेश कुमार श्रीवास्तव, आदि छात्राएं उपस्थित रही।