Friday, April 19, 2024
क्षेत्रीय ख़बरें

नेहरू युवा केंद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रभा देवी महाविद्यालय में योगाभ्यास का किया गया आयोजन

संत कबीर नगर।नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ अन्तर्गत आठवे अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन प्रभा देवी महाविद्यालय खलीलाबाद सन्त कबीर नगर के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सरोज जिला सूचना अधिकारी, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रमोद त्रिपाठी, कालेज की प्रबन्धक पुष्पा चतुर्वेदी, नागेन्द्र कुमार व नेहरू युवा केन्द्र की, जिला युवा अधिकारी रीना केसरीया ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर आर्टस आफ लिविंग के प्रशिक्षक श्री रामाशीष द्वारा विधिवत योगाभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में युवाओ का आहवान किया कि आप सभी अपनी दिनचर्या मे योग को शामिल करते हुए, समय से सुबह उठने व रा़ित्र शयन का समय निर्धारित करे, प्रतिदिन योग करे जिससे आप निरोग रहकर अपना जीवन सकारात्मकता के साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। योग के अभ्यास की कला व्यक्ति के मन, शरीर और आत्मा को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है। यह भौतिक और मानसिक संतुलन करके तनाव और चिन्ता मुक्त बनाता है। इसके पूर्व भी लगभग काफी समय से युवाओ को पूर्वाभ्यास कराया जा रहा था। आज मेगा इवेन्ट पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा समस्त विकास खण्डो व ग्राम स्तर पर सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको के द्वारा युवा/महिला मण्डलो, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, स्काउट गाइड व अन्य सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रमो में काफी संख्या में युवा मण्डलो के पदाधिकारी, सदस्य व कई विद्यालयो व महाविद्यालयो के छात्र, छात्राये उपस्थित रहे, सभी उपस्थिति प्रतिभागियो व अतिथियो को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जलपान आदि की व्यवस्था करायी गयी। अन्त में सभी अतिथियो व युवाओ का नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आभार व्यक्त किया गया। हितेश कुमार, आस्था त्रिपाठी, विकास, योगेन्द्र कुमार व अन्य राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक उपस्थिति रहकर व्यवस्थओ में सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।