Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित कर डा. वी.के. वर्मा ने बढाया हौसला

बस्ती। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में उपलब्धियों का परचम लहराया है। सोमवार को गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली छात्रों का मुंह मीठाकराकर उनका हौसला बढाते हुये स्वागत किया। निदेशक डा. आलोक रंजन ने कहा कि गुरूजनों के परिश्रम का परिणाम है कि परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। बेटियों ने कठिन परिवेश में उपलब्धियां अर्जित किया।

हाई स्कूल में गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा की छात्रा करिश्मा पटेल ने 91.16 प्रतिशत, प्रीती यादव 87.1, पायल सोनी 84.1, साल्वी चौधरी 83 प्रतिशत, सौम्या विश्वकर्मा 81.83, काजल 82 प्रतिशत, प्रिंसी चौधरी 81.6, काजल 77.5, शालिनी वर्मा और मुस्कान ने 71.8 प्रतिशत अंक अर्जित किया। इण्टर मीडिएट वर्ग में जिया वर्मा को 81.8 प्रतिशत, शिवानी 81.4, अनुपमा सोनी 80.8, रोशनी चौधरी 80.6, कविता चौधरी 79.8, नूतन कसौधन 78.8, काजल चौधरी 78 प्रतिशत, वंदना एवं ज्योति 77.6, शालिनी 77 और सुमन ने 76 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढाया।
सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली छात्रों को सम्मानित किये जाने के अवसर पर प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव, शिक्षक आराधना पाण्डेय, सुनीता वर्मा, राधिका वर्मा, सरिता वर्मा, अमेरश कुमार चौधरी, जय नरायन वर्मा, कमलेश चौधरी, गौरव पाण्डेय, प्रवीण कुमार त्रिपाठी, कमलेश चौधरी, बाबूराम गुप्ता, अनिल कुमार चौधरी, पारसनाथ चौधरी, श्याम किशोर दूबे आदि ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।