सरकार ने तुगलकी फरमान वापिस ना लिए तो होगा बड़ा आंदोलन : अनिल गुप्ता
सोनीपत इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) सरकार द्वारा सोमवार तथा मंगलवार को दुकान में बंद करने के आदेश के विरोध में आज जिला उद्योग व्यापार मंडल के सैकड़ों सदस्यों ने गुड मंडी के गेट पर हरियाणा सरकार का पुतला फूंका
कोरोना के कारण लॉकडाउन से ही लगातार व्यापारियों के उत्पीड़न तथा सरकार की बंदिशों के कारण और अब सोमवार तथा मंगलवार को दुकानें बंद करने के आदेश से व्यापारी भड़क गए और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सरकार का पुतला फूंक डाला
व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल किशोर तथा महासचिव अनिल गुप्ता ने कहा कि सरकार हर रोज नित नए आदेश जारी कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है उन्होंने कहा कि लगातार 6 महीने से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों पर कभी भारी-भरकम वाहन चालान के नाम पर कभी मास्क के चालान के नाम पर कभी दुकानें सील करने के नाम पर और अब सोमवार और मंगलवार को दुकाने बंद करने के तुगलकी फरमान जारी कर व्यापारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है
उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल किशोर तथा महासचिव अनिल गुप्ता ने कहा कि बहुत हो चुकी तानाशाही अब व्यापारी सरकार की किसी भी तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे और यदि सरकार ने अपने तुगलकी फरमान वापस नहीं लिए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा और उन्होंने व्यापारियों से भी आह्वान किया कि व्यापारी अपनी एकता दिखाते हुए सोमवार और मंगलवार को अपनी दुकाने खोलें उन्होने कहा कि सरकार भविष्य में कभी भी व्यापारियों के संबंध में कोई आदेश जारी करती है तो पहले व्यापारियों के प्रतिनिधियों से बात करें सरकार जनता से चलती है सरकार से जनता नहीं
इस मौके पर जिला संयोजक राकेश जिन्दल, कोषाध्यक्ष प्रवीन गोयल, सचिव मुकेश सिंगला,शहरी उपाध्यक्ष अंशुल कंसल, गीता भवन के
प्रधान सतीश सरदाना एटलस रोड के प्रधान जय सैनी उद्योग व्यापार मंडल के हल्का उपाध्यक्ष जितेंद्र खत्री झा तथा सचिव राजेश गुरुद्वारा रोड मार्केट एसोसिएशन के सचिव संदीप गिरधर,बालगढ़ मार्किट उपाध्यक्ष दीपक कुकडेजा, 30 सालों से व्यापारी के नेता रहे चेतन सरूप कुच्छल तथा कई समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी जैसे राष्ट्रवादी परिवर्तन मंच के अध्यक्ष हेमन्त नांदल, क्राइम कन्ट्रोल एड हयूमन राइट्स राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कटारिया, श्री श्याम बालाजी सेवा मण्डल प्रधान नरेश कंसल, हरि कौशिक, अनिल गर्ग ने विरोध का समर्थन किया अन्य सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे