रुधौली पुलिस के हत्थे चढ़ा जिला बदर अपराधी
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह के पर्वेक्षण मे क्षेत्राधिकारी रुधौली शक्ति सिंह के नेतृत्व में शिवाकांत मिश्र प्रभारी निरीक्षक रुधौली मय टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध की रोकथाम व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के कुशल निर्देशन में आगामी त्यौहार सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना रुधौली द्वारा जिला बदर होने के बावजूद घर पर रहने के कारण अभियुक्त को घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त वीरू सिंह पुत्र गुरु देव सिंह, ग्राम शिव गुलाम सिंह नगर पंचायत रुधौली बस्ती उत्तर प्रदेश का निवासी है। जिसके विरुद्ध रुधौली थाने में पांच मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्र, नि0अ0 अवधेश राय, का0 चंद्रकेश प्रजापति, का0 चंद्रप्रकाश शुक्ला शामिल रहे।