Saturday, April 20, 2024
बिज़नेस

वेडिंग सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना, 1000 गिरे चांदी के दाम

नई दिल्ली। Gold-Silver Rate, सोने की कीमत में उठापटक का दौर जारी है। मंगलावर को सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर से गिरावट आई। त्योहारी सीजन के साथ-साथ वेडिंग सीजन आने से पहले ही सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है, जो खरीदारों को आकर्षित कर सकती है। सोने की कीमत में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। 13 अक्टूबर को सोना एक बार फिर से लुढ़क गया।

मंगलवार को सोने की कीमत में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई। सोना सर्राफा बाजार के खुलते ही गिरना शुरू हो गया। देशभर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 122 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ ही सोना 51034 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो शाम होते-होते 51147 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत में 1000 रुपए के करीब गिरावट दर्ज की गई । चांदी की कीमत 62188 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी किए गए रेट के मुताबिक मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद सोने की कीमत कुछ इस तरह से रही। 13 अक्टूबर को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 51147 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 50942 रुपए प्रति 10 ग्राम , 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 46851 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 38360 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

चांदी की बात करें तो आज चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आई। सर्राफा बाजार खुलते ही चांदी 1000 रुपए नीचे लुढ़क गया और चांदी की कीमत 62628 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं शाम होते-होते कीमत में और गिरावट आई और चांदी की कीमत 62188 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कमजोर वैश्विक रुख के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 133 रु गिरकर 51989 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत दिल्ली सर्राफा बाजार में 875 रुपए गिर कर 63860 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।