Saturday, May 18, 2024
साहित्य जगत

हिंददेश परिवार म.प्र. इकाई पटल पर आओ करें चरित्र निर्माण’ राम कथा का आयोजन

सकारात्मक भावों की सोच से गठित पवित्र पटल हिंददेश परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्षा अर्चना जी ने बताया कि हिंददेश की मध्यप्रदेश इकाई में संरक्षिका ममता श्रवण अग्रवाल के संयोजन में अठारह दिवसीय तत्व मय भव्य राम कथा इकाई पटल पर “आओ करें चरित्र निर्माण” गुरुवार ५ मई से आयोजित है ।जिसमें प्रथम दिवस वरिष्ठ कवि दीपनारायण झा, द्वितीय दिवस डॉक्टर शेषपाल सिंह ‘शेष’ और तृतीय दिवस के मीमांसक विख्यात प्रवक्ता कवि भूपेश प्रताप सिंह ने तत्वमय रामकथा से श्रोताओं को बांधे रखा।

तत्व मय इस भव्य राम कथा सभी के सहयोग से अपनी सतत गति के साथ गतिमान है, जिसमें अनेक रामकथा मर्मज्ञ मनीषियों को अनवरत आयोजन को प्रवाहमान रखने हेतु देश विदेश से आमंत्रित किया गया है।
५ मई से प्रारंभ रामकथा प्रतिदिन शाम ७-७.४५ बजे तक आनलाइन संपन्न होना सुनिश्चित है, जो निर्बाध गतिशील है।
आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियों कुसुम शर्मा कमल, डॉक्टर मधुकर भाई लारोकर मधुर, आशा जाकड़ जी, संजय गुप्त जी, हंसराज जी, सुधीर श्रीवास्तव जी,संत कुमार सारथी, सुभाषचंद्र चौरसिया ‘हेमू बाबू’, मीडिया प्रभारी राजेश पुरोहित एवम अलंकरण कर्ता प्रभात राजपूत जी की मुख्य भूमिका निभाने में सतत् समर्पित हैं।
संयोजिका ममता श्रवण अग्रवाल ने आयोजन के बारे में बताया कि रामकथा का समापन २३ मई को शब्दाभार स्वरूप प्रसाद के साथ किया जाएगा।

(सुधीर श्रीवास्तव)