बृजभूषण तिवारी के 79वें जन्म दिवस पर दी गई श्रृद्धांजलि
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी स्थित जिला कार्यालय पर प्रखर समाजवादी विचारक,सीमान्त लोहिया के नाम से विख्यात, पूर्व लोकसभा व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय बृजभूषण तिवारी के 79वें जन्म दिवस पर उनके प्रतिमा पर पुष्प आर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालजी यादव ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन पूर्व महासचिव अफसर रिजवी ने किया। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण तिवारी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आदरणीय लालजी यादव ने कहा कि समाजवादी आंदोलन के महान नेता, ईमानदार छवि के कर्मयोगी, सादगी की प्रतिमूर्ति, भारतीय संसद में लोकसभा और राज्यसभा जैसे पदों को सुशोभित करने वाले सम्मानीय श्री बृजभूषण तिवारी जी को अंतर्मन से स्मरण करता हूँ। पूर्व प्रत्याशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने भी स्वर्गीय बृजभूषण तिवारी के बारे में लोगों को बताया, तिवारी जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। स्वर्गीय बृजभूषण तिवारी जी की जन्म जयंती पर कोटिशःनमन भी किया। जन्म दिवस कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, पूर्व विधायक विजय पासवान, पूर्व प्रत्याशी जमील सिद्दीकी, पूर्व प्रत्याशी चिंकू यादव, वकार मोइज़ खान,पूर्व जिला महासचिव अफसर रिजवी, मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी, शशांक शेखर त्रिपाठी, हरिराम यादव समेत तमाम समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।