वेब सिरीज आश्रम का हिस्सा बनी बस्ती की डॉ सिम्मी भाटिया
बस्ती। बस्ती जैसे छोटे शहर से निकल कर बॉलीवुड के सितारों के साथ अपनी कदम ताल करने वाली डॉ सिम्मी भाटिया ने शुक्रवार को मैक्स प्लेयर पर रिलीज हुई नेशनल अवार्ड जीत चुके प्रकाश झा प्रोडक्शन की चर्चित वेब सीरीज आश्रम में लोचन परिवार की कुलजोत का किरदार निभाया जो छोटे मोहल्ले के लोग है और इस परिवार से बड़े मोहल्ले के लोगो की अपने बेटे की बारात निकलवाने के दौरान लड़ाई हो जाती है घायल बेटे को हॉस्पिटल में इलाज नही करवाने दिया जाता वही स्टार कास्ट बॉबी देओल जो कि काशीपुर वाले बाबा का किरदार निभा रहे कि एंट्री होती है।
इस वेब सीरीज में अदिति,दर्शन कुमार ,चंदन रॉय सन्याल,नवदीप तोमर , विक्रम कोचर ,तुषार, राजीव के साथ बस्ती के कलाकारों जैसे बाल मुकुंद आकाश, राहिल खान,सुर्या उपाध्याय,धर्मेंद्र सुगंध, दिलीप चौधरी,संतोष श्रीवास्तव,शुभम साहू , प्रकाश शर्मा,विनोद अग्रहरि ने अपना परचम लहराया।
डॉ सिम्मी का कहना है कि राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य डॉ नवीन श्रीवास्तव , बस्ती विकास समिति के संस्थापक राहुल श्रीवास्तव तथा प्रकाश झा के आर्ट डायरेक्टर विशाल श्रीवास्तव जी का आभार है जिनके सहयोग से इस वेब सीरीज में काम करने का सुनहरा मौका प्राप्त हुआ।
डॉ सिम्मी ने पहले भी कई हिंदी , भोजपुरी फिल्मे , रिअलिटी शो, डॉक्युमेंट्री इत्यादि की है ।
हाल ही में आने वाली उनकी फिल्में नाग नागिन की प्रेम कहानी , रूह, कानपुर जंक्शन इत्यादि है
और अभी कुछ फ़िल्मों की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।