समाज का सेव करना ही सच्चा धर्म- डा उदय प्रताप चतुर्वेदी
संतकबीरनगर।जितेन्द्र पाठक| सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक व समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी लगातार कोरोना काल से लेकर अब तक हजारों गरीबों की मदद करते देखे जा रहे हैं। डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी विगत कई वर्षो से सभी के दुख-सुख में पहुंचकर ढ़ाढस बढ़ाने का काम करते आ रहें है, यहीं कारण है कि पूरे जिले में उनकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रहीं है। डा. चतुर्वेदी का नाम समाजसेवी के रूप में सुर्खियों में अक्सर रहता है, इसके पीछे सबसे प्रमुख कारण हर गरीबों का आंसू पोछना उनकी आदत में सुमार हो गया है। जब किसी के दुख-सुख की सूचना डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी को मिलती है, तो वह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर ढ़ाढ़स बढ़ाने का कार्य करतें है, जिसकी पूरे जिले में चौरतफा सराहना हो रहीं है। इसी क्रम में खलीलाबाद विकास क्षेत्र के महादेवा गांव के रहने वाले राजकुमार उपाध्याय के पिता स्वर्गीय सत्यनारायण उपाध्याय का बीते दिनों निधन हो गया था सूचना मिलते ही समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी उनके घर पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों का ढाढस बढ़ाया शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महादेवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज चौहान, दानिश खान,बलराम यादव, अंकित पाल, सौरभ सिंह, निहाल चन्द पाण्डेय, हीरा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।