बूधा खुर्द में नदी मे डूबने से हुई मौत की जानकारी होने पर पहुचे सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे
संतकबीरनगर जहां पूरे देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए अनलॉक तीन चल रहा है ऐसे में लोग हर तरह से कोविड-19 का पालन कर रहे हैं ऐसे में अपनी जान की परवाह न करते हुए सदर विधायक गरीबों की मदद करने में लगे हुए हैं विकास खण्ड सेमरियावा क्षेत्र के बुधा खुर्द गांव मे शुक्रवार की देर शाम को कठिनइया नदी मे डूबने से लैटरी पुत्र सोमई की मौत हो गई थी जिसकी जानकारी होनी पर पहुचकर सदर विधायक दिग्विजय नारायण उप्ध्याय चौबे ने परिजन को आर्थिक मदद की |
बुधा खुर्द गांव के निवासी लैटरी जिसकी मौत शुक्रवार की शाम को नदी मे डूबने से मौत हो गई थी | जानकारी हुई पर सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ़ जय चौबे रविवार की दोपहर मे मृतक के घर पहुंचकर मृतक परिवार का ढाढ़स बढ़ाया और परिजन को आर्थिक मदद किये | उन्होंने कहा की और आगे कभी समस्या कोई रहेगा तो बताइएगा उसके लिए आगे पूरी तरह हर संभव मदद करने के लिए आश्वासन दिए |
इस दौरान ग्रामीणों ने बुधा खुर्द चौराहे से होकर एन एच 28 तक जाने वाली रास्ता का समस्या बताये | सड़क पर बड़े बड़े गड्डे होने से बाईक लेकर निकलना मुश्किल हो गया | किस तरह से चौराहे पर जाये समझ नहीं आता मजबूरन मे आकर हाईवे से होकर चौराहा पर जाना पड़ता है | यह सब समस्या सुनकर विधायक जी ग्रामीणों को आश्वासन दिया जल्द हो रोड बन कर सही हो जायेगा | इस दौरान ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र पाण्डेय, सत्य प्रकाश पाठक, बैजनाथ पाठक, गुलाब शुक्ला, रमेश चौहान आदि लोग मौजूद रहे |