Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

सत्ता प्रतिष्ठान कारपोरेट घोटालेबाजों को संरक्षण देते आ रहे हैं-श्याम मनोहर जायसवाल

बस्ती, 28 मार्च। बस्ती चीनी मिल बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से मंडलायुक्त कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर बस्ती गन्ना मिल बचाने और श्रमिकों का बकाया भुगतान करने की मांग की। इंटक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंडलायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में तथाकथित फेनिल ग्रुप पर करीब 7 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। इंटक नेता रमेश कुमार सिंह ने कहा सुगर मिल को बचाने तथा श्रमिकों को रिटर्न, पीएफ तथा पेंशन दिये जाने की मांग को लेकर मिल गेट पर 1000 दिनों तक अनवरत धरना चलता रहा।

अब यही क्रम मंडलायुक्त कार्यालय पर माहवार जारी है। संघर्ष समिति के सह संयोजक श्याम मनोहर जायसवाल ने कहा कि एक दशक से ज्यादा अवधि से जारी संघर्ष के बाद यह साबित हो चुका है कि सत्ता प्रतिष्ठान कारपोरेट घोटालेबाजों को संरक्षण देते आ रहे हैं। साल 2013 में पीएमओ को सौंपा गये ज्ञापन के जवाब में आरटीआई से जानकारी मिली कि उपरोक्त मामले की जांच के लिये राज्य सरकार को भेजा गया है। राज्य सरकार कहती है मंडलायुक्त को जांच सौंपी गयी है। मंडलायुक्त से पूछा जाता है तो आरटीआई के तहत जानकारी मिलती है कि जिलाधिकारी को जांच के लिये कहा गया है और जिलाधिकारी से जवाब मिलता है कि जांच उनके स्तर से संभव नही है। ऐसे में यह सिद्ध हो चुका है कि कारपोरेट घोटालेबाजों को सुनियोजित तरीके से संरक्षण दिया जा रहा है। श्री जायसवाल ने कहा श्रमिकों को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।