Sunday, May 5, 2024
देश

छह महीने से नर्स बनकर कोरोना मरीजों की सेवा करने वाली एक्‍ट्रेस भी हुईं संक्रमित, अस्‍पताल में भर्ती

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी में बहुत से लोग अपना सारी सुख-सुविधाओं को त्‍याग कर संक्रमितों की सेवा में योगदान दे रहे हैं। इन्‍हीं में से एक हैं एक्‍ट्रेस शिखा मलहोत्रा। पिछले छह महीने से नर्स बनकर शिखा अस्‍पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की सेवा कर रही थी, लेकिन अब वो खुद भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। हालत बिगड़ने पर उन्‍हें अस्‍पाताल में भर्ती होना पड़ा।अस्‍पताल मे हालत सुधरने पर उन्‍होंने स्‍वयं इसकी जानकारी इंस्‍टाग्राम पर देते हुए उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें क्या तकलीफ हो रही है साथ ही उन्‍होंने लोगों को कोरोना को लेकर कुछ सलाह भी दी है।

पहले बता दें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले शिखा मलहोत्रा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल से वर्ष 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था लेकिन बीच में ही एक्टिंग शुरु हो जाने के कारण नर्सिंग की पूरी ट्रेनिंग पूरी नहीं कर पाई थीं। देश में कोरोना का प्रकोप जब बढ़ा तब शिखा ने वालंटियर नर्स के तौर पर मरीजों की सेवा करने का फैसला लिया। इसके लिए शिखा ने बीएमसी से अनुमति ली थी जिसके बाद वो अस्‍पताल में कोरोना मरीजों की सेवा कर रही थीं। बॉलीवुड में उन्हें फिल्म फैन और रनिंग शादी में देखा गया था। अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब शिखा ने इंस्‍टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा पिछले छह महीने से एक्‍ट्रेस शिखा मल्होत्रा सेवा करते हुए खुद भी सक्रमित हो गईं और अभी अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। शिखा ने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। शिखा ने इंस्‍टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एडमिट हो गई हूं। अभी ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है। यह पोस्ट उनके लिए है, जो कहते हैं कि कोरोना कुछ भी नहीं है।’