सम्मान मिलने से काम करने वालो का हौसला अफजाई होता है-नीलम सिंह राना
बस्ती। दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज समाजसेवी श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ल पप्पू , अनिल कुमार पाण्डेय, जितेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू, नबीउल्लाह उर्फ राजू ,हरिराम , पट्टू बाबा , डॉ कासिम खान एवं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह मोहरीपुर को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया ।
सिविल लाइंस जय शक्ति आश्रम पर आयोजित एक समारोह में प्रख्यात समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने कोरोना महामारी में अपने प्राणों की बाजी लगाकर आम आवाम की मदद करने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सम्मान देकर के उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रही है ट्रस्ट का जितना प्रशंसा किया जाए कम होगा ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बहादुरपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम सिंह राना ने दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि सम्मान मिलने से काम करने वालों का हौसला आफजाई होता है उन्होंने सभी से अपील किया कि कोरोना प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करें एवं 2 गज की दूरी और मास्क हर हाल में लगाए भीड़-भाड़ से बचने की कोशिश करें ।
कार्यक्रम को दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह , प्रशासनिक अधिकारी सुनील मिश्रा संत जी विजेंद्र चौधरी, गोपाल वर्मा ,आयुष तिवारी ,श्रवण पांडे ,अजय राजभर, विनोद मिश्रा ,कुलवंत पाठक ,सत्येंद्र उपाध्याय ,राना नबाब सहित दर्जनों लोग थे ।
कार्यक्रम का संचालन नफीस अहमद ने किया तथा अध्यक्षता विजय श्रीवास्तव ने किया।