ऑनलाइन क्लास में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सूर्या एकेडमी ने किया सम्मानित
संतकबीरनगर।जितेन्द्र पाठक।-कोबिड-19 से लेकर लगातार ऑनलाइन क्लास के माध्यम से जिले के प्रतिष्ठित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में लगातार ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन एडमिशन का कार्य विद्यालय के कुशल शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है वही स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास के जानकारी को परखने के लिए हर महीने सूर्या परिवार ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन भी कर रहा है ऑनलाइन टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को आज सूर्या परिवार ने शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या एकेडमी खलीलाबाद का है जहां पर प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन में छात्र छात्राओं को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बेहतर शिक्षा दी जा रही है वही छात्र छात्राओं के बौद्धिक स्तर को परखने के लिए एकेडमी ऑनलाइन टेस्ट की शुरुआत की थी इसी क्रम में एकेडमी के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया इस दौरान एकेडमी के दर्जनों छात्र छात्राओं को शील्ड और पुरस्कार देकर विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया सम्मान पाकर जहां छात्र छात्राओं और उनके साथ आए अभिभावक के चेहरे खुशी से खिल उठे वही लोगों ने संस्थान को इस कार्य के लिए बधाई दी। इस दौरान निदेशक डॉ उदय ने कहा कि विद्यालय परिवार निरंतर छात्र-छात्राओं की शिक्षा के प्रति अग्रसर है कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरते हुए विद्यालय परिवार लगातार ऑनलाइन क्लास चला रहा है और यह निरंतर सरकार के आदेश तक चलता रहेगा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को किसी भी सुविधा की कमी नहीं होने पाएगी उन्होंने पुरस्कृत होने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है।निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा की एकेडमी लगातार अपने बच्चों के संपर्क में ऑनलाइन क्लास के जरिये बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई।इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव,सरद त्रिपाठी,नाजिया खातून,बलराम यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।