दुधारा थाना में आयोजित थाना दिवस के अवसर पर फरियादियों की फरियाद सुनते उप जिलाधिकारी खलीलाबाद
संतकबीरनगर-जितेन्द्र पाठक | थाना दिवस के अवसर पर दुधारा थाना अंतर्गत व सेमरियावां राजस्व गांव से आए दर्जनों फरियादियों द्वारा अपनी अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के सामने प्रस्तुत किए जिसमें से कई मामले जमीनी विवाद आए इस संबंध में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद ने बताया कि कई मामले ऐसे हैं जो स हखातेदारी में बैनामा करा लिया जिनका आपसी बटवारा हुआ ही नहीं ऐसी सूरत में ऐसे मामलों का निस्तारण संभव नहीं है जब तक सभी खातेदार उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के न्यायालय में उपस्थित होकर आपसी बंटवारे के लिए मुकदमा दर्ज नहीं करते तब तक ऐसे मामले आते रहेंगे और उनका निस्तारण नहीं हो पाएगा साथ ही साथ
उन्होंने थानाध्यक्ष दुधारा को इस निर्देश के साथ निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस अपनी पैनी नजर जमाते हुए शांति व्यवस्था कायम रखें तथा जरूरत पड़ने पर उन्हें 107 16 में पावन करते हुए कानून कारवाई कानूनी कार्रवाई करें