Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

स्व० रामनिहोर सिंह इण्टर कालेज में बड़े उत्साह और उमंग के साथ वार्षिक उत्सव का हुआ समापन

बस्ती। कप्तानगंज विकास खंड के अन्तर्गत स्व० रामनिहोर सिंह इण्टर कालेज रखिया में वार्षिक उत्सव रंगारंग कार्यक्रमों आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कॉलेज के होनहार बच्चो ने बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमें नृत्य, गायन,कविता एवं नाटक ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप उपस्थित विद्वानों ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किए । विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत , विकास गीत , हरयाणवी गीत , प्रहसन , कव्वाली , होलीगीत आदि प्रस्तुत किए गए जिससे आनन्दित होकर दर्शकगण देर रात तक मनमोहक प्रस्तुतियो में गोता लगाते रहे । कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्य कान्त ओझा , प्रबन्धक डॉ० रघुनाथ चौधरी , संरक्षक शशिधर श्रीवास्तव , हीरालाल चौधरी , मनीष , श्याम सुन्दर चौधरी , डॉ० रघुबर दयाल पाण्डेय , डॉ० बलराम चौधरी , रामजी चौधरी , शिवपूजन आर्य सहित विद्यालय के सम्मानित शिक्षकगण व हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य व प्रबन्धक ने आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया तथा विद्यालय के बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना भी की ।