एक शादी ऐसी भी! कारों में बैठकर मेहमानों ने देखी भारतीय मूल के ब्रिटिश जोड़े की शादी
कोरोना महामारी को देखते हुए ब्रिटेन में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। जिसके कारण वहां रह रहे कई भारतीयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर वह जिनकी शादी करीब आ गई थी। ऐसे में ब्रिटेन के भारतीय मूल निवासी रोमा पोपट और विनल पटेल की शादी करीब आ गई थी, उन्होंने अपनी शादी इस साल के अप्रेल महीनें 20 तारीख को तय किया लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण उनकी शादी उस वक्त नहीं हो पाई और उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ गई।
अब जब कोरोना लॉकडाउन ब्रिटेन से हटा दिया गया है तो जॉनसन सरकार ने एक नियम लागू कर दिया है जिसके मुताबिक अब किसी भी आयोजन में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या 20 से भी कम रहेगी। इस नियम के मुताबिक अब शादी जैसे आयोजन में शामिल होने के लिए मेहमानों की संख्या केवल 15 कर दी गई है। ऐसे में विनल और रोमा को काफी परेशानी हुई। बाद में दोनों ने शादी करने की ऐसी योजना बनाई जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जोड़े ने अपनी शादी के लिए कई प्लान बनाए और इसमें उनकी मदद सहेली इवेंट्स नामक कंपनी ने किया। इन लोगों ने शादी करने के लिए एक ऐसा प्लान चुना जो काफी हैरान कर देने वाला था। इस प्लान के मुताबिक जोड़े ने शादी करने के लिए कार को चुना। इस प्लान के मुताबिक, बड़े मैदान में कार रहेगी और इनकी शादी होगी।
चेम्सफोर्ड के ब्रैक्जट पार्क में एक बड़ी स्क्रीन लगावाई गई ताकि वहां मौजूद सभी मेहमान जोड़े की शादी को देख पाएं। इसके बाद उन्होंने एक चलती हुई खुली कार में शादी की। शादी में खानें की व्यव्स्था काफी हैरान कर देने वाली थी। बता दें कि मेहमानों ने शादी में खाना ऑनलाइन ऑर्डर किया और शादी का खूब लुत्फ उठाया। इस शादी में कोरोना के नियमों का बिल्कुल भी उल्लंघन नहीं किया गया है।