Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

यूक्रेन में फंसे जनपद संत कबीर नगर के व्यक्ति/छात्र के सहायतार्थ महत्वपूर्ण सूचना जारीः-डीएम

संत कबीर नगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के लोगो को सूचित किया है कि जिनके परिवार के सदस्य या बच्चे/छात्र यूक्रेन में फंसे है वे सभी लोग अपने-अपने परिवार के सदस्य या बच्चों का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, यूक्रेन का पता, यूक्रेन का मोबाइल नम्बर और किस कार्य से यूक्रेन गये है तथा आप सब से बात हो पा रही या नही आदि का विस्तृत विवरण देते हुए इस सब के लिए जनपदवासी जनपद संत कबीर नगर के प्रशिक्षु उप जिला मजिस्ट्रेट नमन मेहता के मो0न0-7838340847 पर व अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेेश कुमार सरोज के मो0न0-9453005415 पर सहायतार्थ सूचना दे सकते है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने यह भी सूचित किया है कि जनपद संत कबीर नगर के निवासी ऐसे विद्यार्थी/अन्य व्यक्ति जो अभी यूक्रेन में फसे है उन्हें हर सहायता पहॅुचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव से समन्वय स्थापित कर उत्तर प्रदेश सरकार उनके स्वदेश लौटाने की कार्यवाही को फैसिलिटेट करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी, रणवीर प्रसाद(आई0ए0एस0) का मो0न0-9454441081 है। ई-मेल- rahat@nic.in पर भी सम्पर्क कर सकते है और राज्य कन्ट्रोल रूम टोल फ्री हेल्प लाइन न0 (0522) 1070 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते या जानकादी दे सकते है।