Wednesday, December 6, 2023
नगर निकाय चुनाव 2023

आशिया खातून पूनम सहित तीन को कुदरहा ब्लॉक की मतदाता जागरूकता आइकॉन घोषित किया

कुदरहा/बस्ती।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कुदरहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जिभियाँव में मतदाताओं को स्वीप आईकॉन प्रतिनिधि अपराजिता नेशनल वॉलीवाल खिलाड़ी हिना खातून स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह बेसिक शिक्षा विभाग के एसआरजी आशीष श्रीवास्तव सीडीपीओ कृष्णेन्द्र यादव खंड विकास अधिकारी जयप्रकाश ने मतदाताओं को 3 मार्च को शतप्रतिशत मतदान करने का शपथ दिलाया और ब्लॉक में सबसे अधिक मतदान कराने की अपील किया।

जिभियाँव की आशिया खातून पूनम सहित तीन को कुदरहा ब्लॉक की मतदाता जागरूकता आइकॉन घोषित किया। बाल पोषण अभियान के तहत अन्नप्राशन व गोद भराई कराया गया। विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का गीत के माध्यम से स्वागत किया।

सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिभियाँव में मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने मतदाताओं से कहा कि समय आ गया है जो हमारे लिए शिक्षा स्वास्थ्य सड़क विकास की योजनाएं बनाते हैं उनके चुनाव के लिए हमारी भागीदारी शत प्रतिशत होनी चाहिए इसलिए 3 मार्च को हर काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें।