Tuesday, December 3, 2024
बस्ती मण्डल

बर्चस्व को लेकर दो पक्षो में चली गोलियां तेरह लोगों को गिरफ्तार किया

बस्ती।बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर गुरुवार की सुबह दो गुटों में जमकर घमासान हुआ। एक पक्ष के दरवाजे पर दूसरे पक्ष के लोग गुरुवार की सुबह जा धमके। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में कई राउंड गोली चली। कुछ लोगों को छर्रे लगने की सूचना है। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी हर्रैया भेजा गया।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आरके सिंह, सीओ हर्रैया के साथ चार थानों की फोर्स पहुंच गई। सीओ के अनुसार प्रधान के दरवाजे पर जाकर फायरिंग करने का आरोप है। जांच की जा रही है। भैरोपुर गांव में मंगलवार रात भी वर्चस्व को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे। पुलिस ने तेरह लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया था। गुरुवार की घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।