अवैध तरीके से निर्माणाधीन दुकानों व मकानों को सील कर दिया
बस्ती । बस्ती विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बुधवार को शहर में अभियान चलाकर अवैध तरीके से निर्माणाधीन दुकानों व मकानों को सील कर दिया।
जिलाधिकारी व बीडीए के उपाध्यक्ष आशुतोष निरंजन के निर्देश पर बीडीए के सचिव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंद किशोर कलाल की अगुवाई में टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत के बनाए जा रहे 10 मकानों को सील कर दिया। जांच अभियान में मालीटोला, गांधीनगर मार्केट के सामने सिराजुद्दीन, पिकौरा बक्स में मीना कुमार, कटरा में कैलाश मोहन श्रीवास्तव, कटरा गांधीनगर में ओमजी पांडेय, जगदीप प्रसाद, मड़वानगर में अनूप कुमार सिंह, नीलम देवी, डिडौहा में प्रवीण कुमार चौधरी, सुनीता आर्या, बृजलाल बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आवासीय भू-उपयोग करते पाए गए। जांच अभियान चलाए जाने से लोगों में दहशत रही।