Monday, March 17, 2025
बस्ती मण्डल

भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भड़के सभासद, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संतकबीरनगर। खलीलाबाद नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा और ईओ बीना सिंह पर नाराज सभासदों ने गबन का आरोप लगते हुये जिलाधिकारी दिव्य मित्तल को ज्ञापन दिया है।
दर्जनो सभासदों ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका में कभी विद्युत व्यवस्था के नाम पर,तालाब सुंदरीकरण के नाम पर,सड़क निर्माण को लेकर,तो कभी नाली निर्माण को लेकर करोड़ों रुपए का घोटाला चेयरमैन और ईओ के द्वारा किया गया है। यही नही नगरपालिका में चलने वाले टैक्सी स्टैंड को उस फर्म को दे दिया गया जो नगर पालिका का सबसे बड़ा बकायेदार है। इस नाराज सभासदों ने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए पत्र को जिला प्रशासन संज्ञान में नहीं लेता है तो आगे हम नगर पालिका परिषद के प्रांगण में धरना प्रदर्शन करेंगे जिससे नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ बीना सिंह द्वारा नगर पालिका परिषद में आए हुए धन पर बंदरबांट होने से रोका जा सके। नगर पालिका अध्यक्ष शहर की कुछ प्रमुख सड़के जो कि काफी जर्जर हो गई है और आये दिन लोग उन सड़को पर गिरकर चोटिल होते है, उस से ध्यान हटाकर शहर में डिवाइडर निर्माण तालाबों का सुंदरीकरण और उस से आए हुए कमीशन पर उनका ध्यान है और नगर का विकास उनके लिए कोई मायने नहीं रखता। नाराज सभासदों ने कहा अगर नगर पालिका में भ्रष्टाचार बंद नहीं हुआ तो हम आगे चेयरमैन के वित्तीय अधिकारों को रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन से मांग करेंगे।