सार्वजनिक जमीन पर दंबग का कब्जा, कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के उतरावल गांव का मामला
संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के उतरावल निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही दबंग व्यक्ति पर सार्वजनिक गड़ही पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एडीएम संजय कुमार पाण्डेय से खाली कराने की गुहार लगाया है। एडीएम को दिये गये शिकायती पत्र में उतरावल निवासी धनुषधर पाण्डेय ने लिखा है कि उतरावल गांव के गाटा संख्या 434 रकबा 0.125 हेक्टर गड़ही के नाम से सार्वजनिक खतौनी में दर्ज है। अराजी गड़ही को गांव के ही दंबग व्यक्ति ने मिट्टी पाटकर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है, उक्त जमीन पर गोबर, पौधा लगाकर कब्जा करते चले जा रहें है। शिकायत कर्ता का आरोप है की दंबग व्यक्ति द्वारा गांव के लोगों को पानी बहाने से रोक दिया है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकातयकर्ता ने दर्शाया है की अराजी नम्बर पर बाद संख्या टी-2016917650200925 धारा-67 (1) के अन्तर्गत न्यायालय तहसीलदार खलीलाबाद के यहां से बीते 1 जून 2019 को आदेश हुआ की देव चन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व. सीताराम पाण्डेय 45 सौ रूपये जमा करे, जिसे गलती मानते हुए आरोपी ने अर्थदण्ड जमा कर चुका है, और लिखकर के न्यायालय में दिये है कि उक्त जमीन को हम लोगों ने खाली कर दिया है, लेकिन अभी तक जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाये है। शिकायत कर्ता ने डीएम से गड़ही खाली कराये जाने की मांग किया है। शिकायतकर्ता के बात को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया है। सबसे गंभीर बात यह है कि जिला प्रशासन के आदेश को दबंग व्यक्ति द्वारा अब तक जो दर किनार किया गया है उसका भी जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्यवाई करने का निर्देश सम्बन्धित को दिया है|