Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

संतकबीरनगर | कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत बुधवार की शाम करीब साढ़े छः बजे कुछ मनबढ़ और दबंग युवकों ने दो लोगों पर हंटर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए जाते समय एक कि मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत भी नाजुक बनी हुई है। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही हैं। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए तहरीर के अनुसार विकास व आलोक पुत्र राम जी चौधरी ग्राम चकिया और टेमा रहमत ग्राम सभा प्रधान मशहूर आलम का लड़का 8 -10 अन्य लोगों के साथ कुर्थियां चौराहे पर हंटर गाड़ी से पहुंचे। गाड़ी में बैठे सभी लोग लाठी-डंडा लिए हुए थे। जबतक कोई कुछ समझ पाता तबतक बड़ेला निवासी जगदीश पुत्र सजनलाल व कुर्थियां निवासी अनिल गौड़ पुत्र लालजी के ऊपर धमकी देते हुए दबंगो ने हंटर गाड़ी चढ़ा दी। इसके साथ ही सुनील कुमार, केशाराम सहित वहां मौजूद अन्य लोगों को धमकी देकर भगाना चाहा। इस घटना में जगदीश और अनिल गभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जगदीश की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही जगदीश की मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि विकास, आलोक तथा सद्दाम मंगलवार को भी पुरानी रंजिश को लेकर बड़ेला निवासी सुनील कुमार पुत्र शेषराम के दरवाजे पर चढ़कर मारपीट किए और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद बुधवार की शाम इन लोगों ने उक्त दोनों लोगो पर हंटर गाड़ी चढ़ा दी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सभी आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं। इसके पहले भी इन लोगों ने कई घटनाएं की हैं। लेकिन अपने रसूख और पुलिस से सांठगांठ होने की वजह से यह बच जाते हैं।