Saturday, May 18, 2024
उत्तर प्रदेश

एमएमएच कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग ने एक मजबूत लोकतंत्र और इसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 25 जनवरी 2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में एमएमएच कालेज गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से मनाया गया एवं स्वयंसेवकों के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए मीटिंग का संचालन किया। करीब 70 स्वयंसेवक मीटिंग से जुड़े और कुछ ने मतदाता दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीत प्रताप सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। डॉ अनुपमा गौड़ ने स्वयंसेवकों से अपील की कि वे सभी अपने परिवार के साथ कोविड के नियमों का पालन करते हुए 10 फरवरी को गाज़ियाबाद में अपने अपने बूथ पर मतदान करने अवश्य जाएं। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में अमानी मलिक को प्रथम, उन्नति को द्वितीय एवं हेमलता और ललिता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही ज़िला प्रशासन गाज़ियाबाद द्वारा एमएमएच कॉलेज की स्वीप टीम की संयोजिका डॉ दीप्ति रानी और डॉ गौतम बैनर्जी को मतदाता जागरूकता में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए आज सम्मानित किया गया।