ग़ज़ल
ये आशिक़ तुम्हारे सयाने बहुत हैं।
सुना है कि इनके ठिकाने बहुत हैं।।
मिलेगा मुहब्बत में धोखा ही धोखा।
मुहब्बत में ग़म भी उठाने बहुत हैं।।
न छेड़ो यहां पे कोई साज़ हमदम।
कि लब पर हमारे तराने बहुत हैं।।
ज़रा बच के चलना मुहब्बत में जाना ।
कि आशिक़ तुम्हारे पुराने बहुत हैं ।।
अंधेरा यहां से मिटाना है हर्षित।
अंधेरों में दीपक जलाने बहुत हैं।
विनोद उपाध्याय हर्षित