शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पहुचे मोलनापुर किया मेडिकल स्टोर का उद्घाटन
संतकबीरनगर।जितेन्द्र पाठक | शिक्षा जगत के बाद समाज में हर जरुरतमंदों और गरीबों के साथ खड़े रहने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पहुचे मोलनापुर किया समय मेडिकल स्टोर का उद्घाटन। डॉ चतुर्वेदी को अपने आवास से निकलने की खबर मिलते ही सड़क पर काफिला अपने अपने आप लग गया। खलीलाबाद से मोलनापुर तक पहुचने में कई जगह लोगों ने स्वागत किया। वही मैनसिर चौराहे पर पहुचते निहाल चंद पाण्डेय के नेतृत्व में भारी संख्या में फूल माला पहनाकर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। और स्थानीय लोगों ने डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को चुनाव में आने को लेकर नारा लगाया। लोगो का कहना है कि समाज मव ऐसे की नेता की जरूरत है। जब बिना किसी स्वार्थ, पद और पार्टी के पूरे जिले में हर जरुरामदो के सहारा बन रहे हैं। तो लोगों को ऐसे ही नेता की जरूरत हैं। वही पूरे काफिला में लोगों ने नारा लगाते हुए कहा कि आप राजनीति में आओ हम आपके साथ है। वही इस दौरान बलराम यादव,दानिश खान,रविन्द्र यादव अंकित पाल, शिवशक्ति पाल, निहाल चंद्र पांडेय, हीरा सिंह, आलोक उपाध्याय , सुनील कुमार गुप्ता सभासद, अंशुमान सिंह पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, मारुतनंदन मिश्रा, नवीन शुक्ला , सत्येंद्र दुबे मौजूद है*।।