ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, भाई शौविक की याचिका खारिज
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है। जबकि उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। बता दें कि ड्रग्स मामले में व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद रिया, शौविक समेत कई लोगों को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था। उच्च न्यायालय ने रिया चक्रवर्ती को 1 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। इसके अतिरिक्त उन्हें अपना पासपोर्ट भी जमा कराना पड़ेगा।
रिया के अलावा सुशांत के स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी जमानत मिल गई है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत गत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत मिले थे। सीबीआई अभिनेता को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के लिए रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ एक मामले की अलग से जांच कर रहा है।