पहलवान बबीता फोगाट ने हरियाणा खेल विभाग के उपनिदेशक पद से दिया इस्तीफा
चंडीगढ़। पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को हरियाणा के खेल एवं युवा विभाग में उपनिदेशक पद से ‘‘आवश्यक कारणों’’से इस्तीफा दे दिया। फोगाट ने अपना इस्तीफा हरियाणा के खेल और युवा मामलों के विभाग के प्रधान सचिव को भेजा। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उनका इस्तीफा आज प्राप्त हुआ।’’ अपने इस्तीफा में फोगाट ने कहा कि हाल ही में वह विभाग में आई थीं लेकिन ‘‘आवश्यक कारणों’’ से वह सरकारी सेवा में बने रहने में अक्षम हैं।