Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

सरकार चुनने को लेकर उत्साहित हैं युवा वोटर

देश के विकास में दे अपना योगदान
हर हाल में करना अपना मतदान।

बस्ती| आगामी विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभाने को लेकर नए मतदाता खासा उत्साहित हैं। पंसद का नेता और सरकार चुनने के लिए नए मतदाता जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने को संकल्पित हैं। बेहतर सरकार बनेगी तभी सबका विकास संभव है।

युवा वोटरों से बातचीत।

विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने का मौका मिला है। पसंद की सरकार चुनने के लिए वो मतदान तो करेंगे साथ ही और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। मतदान हमारा अधिकार है। जिससे हर कोई इसका प्रयोग करें। नेहरू युवा केंद्र के एन.वाई.वी. अरुण कुमार ने बताया विधानसभा में पहली बार मतदान करने का अधिकार मिला है। वो क्षेत्र के विकास के लिए सुयोग्य प्रत्याशी को ही अपना मत देंगे। जाति धर्म से परे होकर,मेरा वोट शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारीदूर करने वाले पार्टी को होगा। बिना किसी प्रलोभन के वो मतदान करेगे साथ ही अपने क्षेत्र के बढे-बूढ़े,किसान, जवान तथा महिलाओं के साथ गांव के अन्य मतदाताओं को भी पसंद का नेता चुनने के लिए मतदान को जागरूक करेंगे।