Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

आबकारी विभाग ने 3000 कुन्तल लहन एवं 150 ली०अबैध शराब नष्ट किया

बस्ती।जिलाधिकारी के निर्देशन एवं एसडीएम हरैया के नेतृत्व में आज परशुरामपुर थाना अन्तर्गत ग्राम हरिगांवा गौशाला के पीछे मनोरमा नदी के कीनारे जंगल में मुखबीर की सूचना पर दवीश दिया गया दवीश के दौरान 3000 कुन्तल लहन व लगभग 150 लीटर अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। दवीश में शामिल टीम के सदस्य- 2-संजय कुमार आ.नि.क्षेत्र-2
प्रधान आबकारी सिपाही संजय शाही व आनन्द पाण्डेय आ.सि.व दीनानाथ वर्मा आ.सिपाही, सुरेन्द्र यादव वाहन चालक शामिल रहे।