समाजसेवी डॉ उदय के पहल से गरीब की झोपड़ी बनी महल
संत कबीर नगर |जितेन्द्र पाठक | कहते हैं कि गरीबी इस दुनिया में सबसे बड़ा अभी श्राप माना जाता है गरीबी की मार झेल रहे एक परिवार टूटी झोपड़ी के सहारे अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा था जब इसकी जानकारी समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को लगी तो अब पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए पीड़ित की दशा देखकर समाजसेवी डॉ उदय ने पूरा मकान बनवाने का बीड़ा उठाया डॉ उदय की पहल से आज गरीब परिवार की झोपड़ी महल में तब्दील हो गई जिस का जायजा लेने के लिए समाजसेवी डॉ उदय ने अपने प्रतिनिधि बलराम यादव को चंदा पार गांव भेजा चंदा पार गांव पहुंचकर प्रतिनिधि बलराम यादव ने देखा कि पूरा महल बनकर तैयार हो गया है ।समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के सराहनीय पहल से आज एक ऐसे गरीब के अरमान पूरे हुए हैं जो गरीबी के अंतिम पायदान पर खड़ा था जिसके घर तक पहुंचने के पहले ही सरकारी योजनाओं ने दम तोड़ दिया था। सरकारी सितम के शिकार महुली क्षेत्र के चँदापार गाँव निवासी दिलीप मिश्र आसमान तले रह रहे थे,उनके पास आवास नही था,खाने पीने के लिए भीख मांगकर अपना गुजर बसर कर रहे दिलीप मिश्र के बारे में जैसे ही समाजसेवी डॉ उदय प्रताप को सूचना मिली वैसे ही उन्होंने बीते दिनों गरीब दिलीप की इतनी हैसियत नही थी कि वो अपना मकान बनवा सके। सोशल मीडिया पर गरीब दिलीप मिश्र की मार्मिक कहानी जान उनकी मदद करने के इरादे से समाजसेवी डॉ उदय बीते दिनों चँदापार गाँव पहुंचे थे। बीते दिनों चँदापार गाँव पहुंचकर समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने गरीब दिलीप मिश्र को जहां आवश्यक खाद्य वस्तु से जुड़ा किट प्रदान किया था वहीं उन्होंने गरीब के मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग की थी।समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के द्वारा प्राप्त सहायता राशि के बाद गरीब दिलीप मिश्र के आंखों से खुशी के आंसू बह निकले थे,गरीब दिलीप मिश्र अपने आशियाने के निर्माण में लग गया था जिसके निर्माण कार्य का जायज़ा बीते दिनों समाजसेवी डॉ उदय चतुर्वेदी के खासमखास व सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के व्यवस्थापक बलराम यादव ने लेते हुए निर्माण कार्य की प्रगति से डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को अवगत कराया था। आज जब मकान निर्माण पूरा होने की सूचना समाजसेवी डॉ उदय को हुई तब उन्होंने एक बार फिर बलराम यादव के नेतृत्व में एक टीम भेजकर गरीब दिलीप मिश्र तक अपना संदेश भिजवाया।पूरे मामले पर समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने टेलीफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें बलराम यादव के जरिये दिलीप मिश्र के भवन निर्माण पूर्ण होने के बारे में जानकारी मिली।डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि गरीब के भवन निर्माण हेतु धन की कमी आड़े नही आने दी गयी। *इस दौरान अजय मिश्रा,रत्नेश मिश्रा,शुभम मिश्रा,कृष्ण कुमार गौड़रविन्द्र यादव,राजकुमार यादव,शंकर यादव,आंनद ओझा समेत अन्य लोग रहे कार्यक्रम में शामिल।