चावल के पानी का बालों पर ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेंगे लम्बे और घने बाल
हेल्थ | चावल का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। चावल को भिगोने से लेकर उसे पकाने के लिए पानी का या जाता है। लेकिन चावल पकाने के बाद जो पानी बच जाता है, उसे यूं ही फेंक दिया जाता है। हालांकि चावल का पानी आपके बालों के लिए बेहद लाभदायक है। यह स्टार्चयुक्त है और जब इसे बालों में अप्लाई किया जाता है तो यह आपके बालों को चिकना और चमकदार बनाता है। साथ ही इससे बालों की ग्रोथ भी काफी तेज होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको चावल के पानी से बालों को होने वाले लाभ और उसके इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं|
कंडीशनर की तरह करें इस्तेमाल
ब्यूटी एक्सपर्ट बताते हैं कि चावल का पानी एक बेहतरीन कंडीशनर की तरह काम करता है। इसके लिए आप कंडीशनर का उपयोग करने के बजाय शैम्पू करने के बाद चावल के पानी से अपने बालों में अप्लाई करें। यह इलास्टिसिटी और हेयर वॉल्यूम को बढ़ाता है। साथ ही कर्ली हेर्यस को भी मैनेज करने में मदद करेगा।
हेयरग्रोथ में मददगार
ब्यूटी एक्सपर्ट कहते हैं कि यदि आप बालों का झड़ना कम करना चाहती हैं और उसकी ग्रोथ को बेहतर बनाना चाहती हैं तो चावल का पानी बहुत ही अच्छा है। इसमें मौजूद अमीनो एसिड बालों के पुनर्जनन में मदद करते हैं और आपके बालों के तेजी से बढ़ने में सहायता करते हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें विटामिन बी, सी और ई होते हैं, जो बालों के विकास में मदद करते हैं। हेयरग्रोथ के लिए आप बालों को धोने के बाद चावल के पानी से बालों को रिंस करें। सप्ताह में कम से कम दो बार इस प्रक्रिया का पालन करें और आपको अपने बालों में फर्क साफ नजर आएगा।
डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा
अगर आप चावल उबालने के बाद बचे हुए पानी को बालों को इस्तेमाल करती हैं तो यह रूसी से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। दरअसल, फरमेंटेड चावल के पानी में एंटीफंगल गुण होते हैं जो रूसी के खिलाफ काम करते हैं और इसे खत्म करने में मदद करते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए कुछ घंटों के लिए सप्ताह में एक या दो बार हेयर मास्क के रूप में इसका उपयोग करें।
मिताली जैन