Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

अनुदेशकों को दो हजार की मानदेय बढ़ोत्तरी मंजूर नही -पवन

बस्ती। शनिवार को हर्रैया के थान्हाखास शिव मन्दिर प्रांगण में अनुदेशक संघ के पदाधिकारियों ने बैठक करके प्रदेश सरकार द्वारा मात्र दो हजार मानदेय बढ़ाये जाने पर विरोध जताया है। बीते बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के मानदेय में दो हजार बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। वर्तमान में अनुदेशकों को सात हजार मानदेय मिल रहा है। यह जानकारी देते हुए अनुदेशक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि 2019 में हमें 8470 रुपये मिलता था और सरकार द्वारा मानदेय में 1470 रुपये की कटौती करके 13230 की रिकवरी कर ली गयी। 2017 से 17000 मानदेय मिलना था लेकिन सरकार ने नही दिया जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने इस संदर्भ में आदेश भी पारित किया है। अनुदेशक संघ के तेजबहादुर यादव ने कहा कि 1470 की कटौती करके 2000 रुपया बढ़ाये जाने का मतलब 5 साल में मात्र 530 की बढ़ोत्तरी से अनुदेशक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं सरकार के इस रवैये के कारण हम अनुदेशक अब आर-पार की लड़ाई के लिए दृढसंकल्पित हैं। जिलाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि अनुदेशकों को नियमितीकरण के अलावा कुछ मंजूर नही है।
इस दौरान मनोज कुमार यादव,दीपक सिंह,रमाकान्त चौधरी,आलोक जायसवाल,अमरेश यादव,उत्तम वर्मा,जितेन्द्र कुमार रावत,गिरिजेश पाण्डेय,राजकुमार गौतम, राजेन्द्र यादव,शैलेश कुमार,कपिलदेव वर्मा,पुरुषोत्तम,राजवन्त वर्मा,विमलेश वर्मा,संजीव कुमार,अरुण साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।