Tuesday, June 25, 2024
उत्तर प्रदेश

महिला ने दो सिर, दो पैर और चार हाथ वाले बच्चे को दिया जन्म, देखने उमड़ा पूरा गांव

हरदोई। हरदोई जिले की रहने वाली एक महिला ने ​दो सिर, दो पैर और चार हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है। दोनों बच्चों के कमर के नीचे का हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ है। बच्चे को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान हो गए। वहीं, जिसने ने भी ये खबर सुनी वह इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए अस्पताल दौड़ा चला आया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। वहीं, अस्पताल संचालक ने मां-बाप की गरीबी देखते हुए बच्चों की निशुल्क डिलीवरी और आगे का इलाज भी मुफ्त करने का फैसला किया है।

हरदोई के बेहटा गोकुल थाना इलाके के हूसेपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद यासीन की पत्नी शाहीन ने सोमवार को एक निजी हॉस्पिटल में इस अदभुत बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे के दो सिर, दो पैर व चार हाथ हैं। इन दोनों बच्चों के कमर के नीचे का हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ है। बच्चे को देखने के लिए हॉस्पिटल में लोगों का तांता लग गया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और हॉस्पिटल संचालक ने मां बाप की गरीबी देखते हुए बच्चों की निशुल्क डिलीवरी और आगे का इलाज भी मुफ्त करने का फैसला किया है।

डॉक्टर का कहना है कि ऐसे बच्चे करोड़ों में कहीं एक पैदा होते हैं, जिनको सर्जरी के माध्यम से अलग तो किया जा सकता है, लेकिन इनका बचना बहुत मुश्किल है। बच्चे की माता-पिता भी अपनी गरीबी के कारण इतनी महंगी सर्जरी का खर्च उठाने में अक्षम हैं। मध्‍य प्रदेश के विदिशा जिले में पिछले साल कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। एक नवजात के 2 सिर, 3 हाथ और 4 पंजे थे। इस बच्चे को देखकर वहां के डॉक्टर भी हैरान थे। नवजात शिशु के दो सिर और तीन हाथ थे। यह बच्चा कंधों से जुड़ा हुआ था और इसका तीसरा हाथ दोनों सिर के बीच से निकला हुआ था।