Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

मेघावी छात्र-छात्राओं ने अपने मेहनत से अपने परिवार एवं विद्यालय का रोशन किया है-जिलाधिकारी

बस्ती। शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी सम्मान समारोह राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आयोजित किया गया, जिसमें 2020 के हाईस्कूल एव इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओ को टैबलेट तथा 21000 रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने मेधावी सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। उन्होने कहा कि इन सभी छात्र-छात्राओं ने अपने मेहनत से अपना, अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसके लिए ये बधाई के पात्र है।

उप निदेशक शिक्षा ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शार्टकट नही होता है। केवल मेहनत करके ही सफलता हासिल की जा सकती है। जिला विद्यालय निरीक्षक डी.एस. यादव ने सभी का स्वागत किया। उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश में आज के दिन मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला, प्रधानाचार्या नीलम सिंह, किसान इण्टर कालेज परशुरामपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 बृजेश पासवान, छात्र-छात्राए एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया।

इस अवसर पर हाईस्कूल की मेधावी किसान इण्टर कालेज, परसरामपुर की नेहा गुप्ता, एम.डी.ए.आई.सी., गौरा कप्तानगंज के प्रभाकर विश्वकर्मा, सावित्री विद्या बिहार इण्टर कालेज के अभय सिंह यादव, जी.एस.ए.एम. एकेडमी हर्रैया के अमन शुक्ला, चौधरी चरण सिंह पी.एस.पी. पाण्डवनगर के आदर्श बाबू पटेल, एस.आर.आई.सी. असनहरा बेलसड़ के सुमित्रा चौधरी, प्रैक्सिस विद्यापीठ उ.मा.वि. शिवा कालोनी के अंकित वर्मा, आदर्श शुक्ला एवं आशुतोष दूबे, तथा राम उग्रह चौधरी वि.ई.का. परसा खुर्द करमहिया के कमलेश निषाद को सम्मानित किया गया।

इण्टरमीडिएट परीक्षा में मेधावी सरस्वती शिशु मन्दिर आई.सी. शिवा कालोनी के अजय प्रताप चौधरी, ए.एस.एच.एस. एण्ड जी.आर.एस. इण्टर कालेज के अविरल सोनी, मॉ गायत्री इण्टर कालेज नकटीदेई कप्तानगंज के वर्षा, यूनिक सांइस एकेडमी एस.एस. स्कूल के अभिनव, उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी के समीना खातून, एच.एल.वी. आई.सी. हलुआ के अवन्तिका चन्द्रा, सावित्री विद्या बिहार इण्टर कालेज रामजीपुरम के सेराज अहमद साह, प्रैक्सिस विद्यापीठ उ.मा.वि. शिवा कालोनी के इकरा जबी एवं आलोक सिंह, किसान इण्टर कालेज, मरहा कटया के महिमा चौधरी, किसान इण्टर कालेज, परसरामपुर के आकांक्षा पाण्डेय को टेबलेट तथा 21000 रूपये का चेक देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।