Tuesday, March 18, 2025
साहित्य जगत

कोरोना ने किया है, गोरी को बीमार….

कोरोना ने किया है, गोरी को बीमार।
पति छूने के लिए है उसे नही तैयार।
गोरी करती थी सदा अपने पति पर नाज।
पर कोरोना की गिरी उसके ऊपर गाज।
दोनो में दूरी बढ़ी और बढ़ा मतभेद।
जिस पत्तल में खा रहे किया उसी में छेद।
पर कोरोना से मिली उसको आज निजात।
अब अपने पति से नही करती कोई बात।
अपने पति से अब नही वह करती है प्यार।
किसी और के साथ है जाने को तैयार।
डॉ. वी. के. वर्मा
चिकित्साधिकारी
जिला चिकित्सालय बस्ती