Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

हमारा उद्देश्य है कि जिले के बच्चे कम खर्च में बेहतर एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त करे-राकेश चतुर्वेदी

बस्ती।शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में  विशेष योगदान के लिए राकेश चतुर्वेदी को बस्ती न्यूज टाइम्स की ओर से उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।

सम्मान प्राप्त करने के उपरांत राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि मेरा यह लक्ष्य की बस्ती में शिक्षा क्षेत्र में जितने भी कोर्स होते हैं यहां के छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध कराया जाय।

उन्होंने कहा कि जब तक समाज का हर वर्ग शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज और देश का विकास होगा।

इसी क्रम में हमने बस्ती में राजन इंटरनेशनल एकेडमी की स्थापना की है जो सत्र 22-23 से संचालित होगा। उद्देश्य यह है कि बस्ती जनपद के बच्चे कम खर्च में बेहतर एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त करे।

जिले का कोई बच्चा इंग्लिश मीडियम शिक्षा से बंचित न रहे। इस विद्यालय में योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों,स्मार्ट क्लासेज, कम्प्यूटर लैब जैसी व्यवस्था ओ से सुसज्जित किया गया हैं।