Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

सिपाही पर त्रिशूल से हमला

बस्ती । लालगंज थानाक्षेत्र के थाल्हापार गांव स्थित थालेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में सोमवार को एक युवक ने जानमाल का खतरा बताकर पहले डायल 112 की पुलिस बुलाया और फिर हाथ में लिए त्रिशूल से सिपाही सत्येंद्र नाथ यादव पर ही हमला बोल दिया। सिपाही के सिर में गंभीर चोट आईं है। अन्य सिपाहियों ने त्रिशूल सहित हमलावर को पकड़ लिया। घायल सिपाही की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पीआरवी 850 के प्रभारी रविद्र राय ने बताया कि थाल्हापार शिवमंदिर के सामने गंगौरा गांव के अखिलेश ने डायल 112 पर फोन कर खुद की जान को खतरा बताया। पुलिस पहुंची तो वह बताये स्थान पर नहीं मिला। थोड़ी दूरी पर थाल्हापार मंदिर पर पहुंचकर पुलिस फोन करने वाले के बारे में पूछताछ की तो वहां भी लोगों ने उस व्यक्ति के मौजूद न होने की बात बताई। पुलिस टीम वापस लौट रही थी इसी बीच युवक हाथ में त्रिशूल लिए सामने से आता दिखाई पड़ा। पूछताछ करने से पहले सिपाही ने कहा कि त्रिशूल रखकर आओ तब बात करो। नाराज युवक ने सिपाही के सिर पर त्रिशूल से वार कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर युवक विक्षिप्त बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।