जिम्मेदारों ने लाभार्थियों के लिए बिना गड्ढे के बनवा दिया शौचालय
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर| विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्रौलिया में सरकारी अनुदान से ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए बने शौचालयों में जिम्मेदारों ने क्या-क्या कारगुजारियां की है । इसका एक बानगी ग्राम पंचायत मिश्रौलिया है। डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र न्याय पंचायत पिपरा रामलाल के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया में शौचालयों के साथ जबरदस्त धांधली किया गया है। ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी अधिकारी के आपसी जुगलबंदी से बने शौचालयों में बिना गड्ढे के ऊपर से जोड़कर धन निकाल लिया गया है । मिश्रौलिया और डोकरा मिलकर बने इस ग्राम सभा के मिश्रौलिया गांव मे राममिलन सुखदेव लक्ष्मी सोहबता माया आदि के नाम से शौचालय तो है परंतु मल जमा करने के लिए गड्ढा नहीं है ।खेतों में भी बने शौचालय में भी प्रधान जी ने गड्ढा बनवाना उचित नहीं समझा ।आश्चर्य है कि 4 महीने से लेकर 2 वर्ष पहले तक बने इन शौचालयों पर किसी जिम्मेदार की निगाह नहीं पड़ी ।इस बारे मे खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार अग्रहरी का कहना है कि मैं अपनी डायरी में लिख ले रहा हूं । जांच किया जाएगा खेत में बने शौचालयों के बारे में कहा कि निजी जमीन में खेतों में बनवाया जा सकता है ।