Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सडक सुरक्षा सप्ताह मनाने के दौरान दिलाया गया शपथ

सिद्धार्थनगर। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के अनुपालन मे परिवहन विभाग ,सिध्दार्थनगर द्वारा द्वितीय संडक सुरक्षा सप्ताह 05.10.2020 से 11.10.2020तक मनाया जा रहा है ।जिसके दूसरे दिन06.10.2020को प्रवर्तन दलो द्वारा विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्रों मे हेलमेट, सीट बेल्ट ,के बारे में लोगों को जागरूक किए जाने के अंतर्गत अधोहस्ताक्षरी द्वारा सनई चौराहा ,साड़ी चौराहा पर दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट व कार, जीप चलाते समय सीट बेल्ट को पहनने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया पम्पलेट वितरित किया गया ।उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला संडक सुरक्षा समिति एवं मुख्य विकास अधिकारी के सहयोग से प्रत्येक ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा नशे की हालत मे वाहन न चलाये जाने के प्रति ग्राम प्रधानों ,पंचायत सचिव को जागरूक किया गया तथा उन्हें संडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति शपथ दिलाई गई इस दौरान अधोहस्ताक्षरी के साथ-साथ आशुतोष कुमार शुक्ला ,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन,सुशील कुमार,सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव प्रधान सहायक श्री अरविन्द कुमार वर्मा,वरिष्ठ सहायक ,हेमन्त कुमार,वरिष्ठ सहायक ,मिन्हाजुल होदा,उर्दू अनु0,वरिष्ठ सहायकश्रीरघुवर यादव ,कनिष्ठ सहायक श्रीअजय सिंह ,कनिष्ठ सहायक के साथ-साथ प्रवर्तन सिपाही परिवहन विभाग से तथा श्री राम अछैवर ,टी,आई देवानन्द,टीएस आई ,विनय कुमार ,मुन्नालाल आदि यातायात विभाग से उपस्थित रहे।