विधायक दयाराम ने किया सीसी रोड का शिलान्यास गिनाई उपलब्धियां
बस्ती । शुक्रवार को सदर विधायक दयाराम चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के बनकटी विकास खंड के कमोखर एवं कराह पीठिया में में विधायक निधि योजना के तहत नाली एवं सी.सी. रोड, खण्डजे का शिलान्यास किया।
कहा कि पिछले साढे चार वर्षो में जमीनी धरातल पर अनेक विकास कार्य किये गये हैं। मुण्डेरवा चीनी मिल को शुरू कराने से लेकर सम्पर्क मार्ग, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में सुधार के कई कार्य कराये गये हैं। किन्ही कारणोें से जो कार्य छूट गये हैं उन्हें अगले चरण में प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा। उन्होने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर वर्षो बाद पूर्वान्चल में विकास की गति तेज हुई। कहा कि गोरखपुर खाद कारखाना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। ग्रामीणोें से बातचीत में उन्होने पूंछा कि आवास, शौचालय मिला या नहीं। लोगों को निःशुल्क राशन, चना, नमक देकर भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास और सबके आशीर्वाद के अपने नारे को जमीनी धरातल पर चरितार्थ किया है। कहा कि विपक्षी दलों के पास शोर मचाने के लिये कोई स्पष्ट नीति, कार्यक्रम नहीं हैं जिससे लोगों का भला हो। दावा किया कि भाजपा पुनः अपने नीति और कार्यक्रम के बूते पुनः और मजबूत सरकार बनायेगी इसमें संदेह नहीं।
इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, अजय कुमार श्रीवास्तव, जगन्नाथ चौधरी, अनिरुद्ध यादव ,इंद्रेश कुमार, संत बली चौहान, प्रधान संजय चौधरी, रामचरण चौधरी, जगदम्बा चौधरी, नागेन्द्र शुक्ला, भूषण कुमार, इंद्रजीत यादव, विजय कुमार, जग्गा चौहान,रामाज्ञा चौधरी, आर.बी. वर्मा,सत्य राम प्रजापति, अमित विश्वकर्मा, मनोज चौधरी, राम नरेश गुप्ता, रामकरण चौहान, चंद्रशेखर आजाद, लालजी, कमलेश चंद्र, मूल गुप्ता, लाल पथ, कृष्ण चंद्र चौधरी, संदीप चौधरी, जयप्रकाश, राजेश चौधरी के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।