रोस्टर से विद्युत आपूर्ति के लिए कर्मचारी तैनात
विद्युत उपकेद्र शंकरपुर से विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसर मिल रहा है। आपूर्ति की रुकावट न हो इसके लिए प्रशासन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट डा० फजील खान, एसएसओं पप्पू यादव, कुलदीप कुमार व पवन कुमार और सुरक्षा के लिये एसआई राजेश कुमार तिवारी सिपाही श्याम सुंदर चौधरी व जय हिंद यादव, लेखपाल इंद्रजीत यादव, हीरा लाल व मनोज कुमार मुस्तैदी से जमे हुये है। विद्युत आपूर्ति की संचालन के देख रेख के लिये अवर अभियंता नीरज कुमार की तैनाती की गयी हैै।
अगर कर्मचारी हड़ताल पर जाते है तो प्रशासन ने 4 प्रशिक्षु एसओसी विकास यादव, दीपक कुमार, लवकुश पटेल और विकास कुमार की उपकेंद्र पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिये तैनात किया गया है।